नई दिल्ली:भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल केस 3,20,922 हो गए हैं. इसमें से 1,62,379 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं 1,49,348 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. कोरोना की वजह से 9195 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जानिए देश के किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज हैं देखिए
- महाराष्ट्र : सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य
महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 104568 हो गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा यहां 3830 है. राज्य में 49346 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं एक्टिव मामलों की बात करें, तो राज्य में 51392 मामले एक्टिव हैं.
- तमिलनाडु: दूसरे नंबर में संक्रमितों में सबसे ज्यादा
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1,989 नए मामले सामने आए. इसके साथ, तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 42,687 तक पहुंच गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 23,409 ठीक हो गए हैं और 397 की मौत हो गई है. वहीं यहां पर एक्टिव मामलों की संख्या 18881 मामले हैं.
- दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामले
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़े चिंताजनक हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों की संख्या 38958 हो गई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 1271 पहुंच चुका है. इस संक्रमण से राजधानी में 14945 लोग उबर चुके हैं, तो वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 22742 हो गई है.
- गुजरात: में कोरोना वायरस