नई दिल्ली: लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग मार्केट की पांच दुकानों तक फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों तक राहत कार्य चलाया, जिसके बाद आग पर काबू पाने में कामयाबी मिली. दरअसल मार्केट के ही एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जो देखते ही देखते फैलती चली गई और पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आग से कोई हताहत न हो इसके लिए प्रशासन ने आसपास के दुकानों को बंद करा दिया.