नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पानी की समस्या को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. इस बीच डिप्टी स्पीकर ने जल बोर्ड की समस्या को याचिका कमेटी के पास भेज दिया और एक महीने के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है वो अपने क्षेत्र में जल बोर्ड से संबंधित काम लेकर अधिकारी के पास फाइल भेजते हैं, लेकिन अधिकारी आपत्ति लगाकर वापस लौटा देते हैं.
सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में बताया DJB का लेखा-जोखा AAP के किरारी विधायक गोविंद ऋतुराज ने कहा कि जापान, जर्मनी, सिंगापुर आदि देश इतनी तरक्की कर गया. बर्बाद होने के बाद वहां आर्थिक रूप से लोग संपन्न है, लेकिन यहां केंद्र द्वारा विकास कार्यों को विरोध किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि जल बोर्ड के पास पैसों की कमी नहीं है, लेकिन अधिकारी अड़ंगा लगाकर काम होने नहीं दे रहे हैं. इससे क्षेत्र की जनता परेशान है. विधायक ने अपने विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा कि रोजमर्रा के कामगार लोग दिन में ड्यूटी पर चले जाते हैं लेकिन महिलाएं पानी के लिए उनके कार्यालय पर आकर डेरा डाले रहती है.
सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा में बताया DJB का लेखा-जोखा
क्षेत्र में 56 जगहों पर पानी की समस्या:विधायक दुर्गेश पाठक ने अपने क्षेत्र में पानी की समस्या के बारे में बताते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन बदली जानी चाहिए, क्योंकि पीने वाले पानी में सीवर का पानी भी मिक्स हो रहा है. इससे लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, जल बोर्ड द्वारा नारायणा में रोड खोदकर छोड़ दिया गया, जिस कारण राहगीरों को दिक्कत हो रही है. क्षेत्र में 56 जगहों पर पानी की समस्या है. जल बोर्ड से कोई भी मदद नहीं मिल पा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जल बोर्ड फंड नहीं दे रहा है, अधिकारी फाइल पर साइन नहीं कर रहे हैं. जल बोर्ड का सीईओ तीन महीनों से छुट्टी पर हैं, जबकि दिल्ली के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.
बढ़ती पानी की समस्या पर दिल्ली बीजेपी ने सरकार को घेरा
बढ़ती पानी की समस्या पर सरकार को घेरा:रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल की सरकार ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया था कि 24 घंटे साफ पानी मुहैया कराएंगी. फिलहाल 72,000 करोड़ रुपए के घाटे में दिल्ली जल बोर्ड चल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि 2016 से जल बोर्ड के खातों की जांच सीएजी से क्यों नहीं कराई जा रही है. इस बारे में कोर्ट ने भी कहा, दिल्ली वालों की माँग है कि उन्हें साफ पानी मुहैया कराई जाए.
ये भी पढ़ें:
- Delhi Water Crisis: देवली विधानसभा के लोग पानी की समस्या से परेशान, जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन
- Delhi Service Bill: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने तक होती रहेगी NCCSA की मीटिंग