दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, सीने में मारा चाकू - धूम स्टाइल में करते थे स्नैचिंग

नोएडा के सरफाबाद गांव में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है.

d
d

By

Published : Jan 18, 2023, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सरफाबाद गांव में मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल ले गए. जहां हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लिए रेफर कर दिया. वहां भी घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवक की बहन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था.

थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में बिहार के 20 वर्षीय अर्जुन का शराब पीने को लेकर 18 वर्षीय लखन से झगड़ा हो गया था. विवाद बढ़ने पर लखन ने अर्जुन के सीने पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया. गांव के लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई संदिग्धों से पूछताछ हुई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

सप्ताहभर में चाकू की दूसरी वारदात

बीते गुरुवार को भी गांव में एक व्यक्ति ने नाबालिग किशोर के सिर और सीने पर चाकू से हमला कर दिया गया था. उपचार के दौरान नाबालिग किशोर की मौत हो गई थी. एक सप्ताह के अंदर कोतवाली क्षेत्र में चाकू से वारदात की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

मेट्रो में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने मेट्रो में सवार होकर भोले भाले यात्रियो का सामन चोरी करने वाले बदमाश को पकड़ा है. पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी के बैग, लेपटॉप, मोबाइल, मेट्रो कार्ड, पर्स, नकद व विदेशी मुद्रा बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मीनू के रूप में हुई है. आरोपी पकड़े जाने पर अपना नाम और पता फर्जी बताता है और पुलिस को गुमराह करता है.

धूम स्टाइल में करते थे स्नैचिंग, हुए गिरफ्तार

दिल्ली के तिलक नगर थाना पुलिस ने स्नैचरों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिन्होंने इलाके में स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल की माने तो उन्होंने इसकी प्रेरणा एक बॉलीवुड मूवी देख कर ली थी. इनके पास से 27 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 9 लाख आंकी की गई है.

इसे भी पढ़े:नोएडा में 5वीं मंजिल से गिरकर महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details