नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक बार फिर पालतू कुत्ते को लेकर एक सोसाइटी में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला थाना सेक्टर-142 क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल, यहां एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर जा रही थी. महिला द्वारा कुत्ते को मास्क नहीं पहनाया गया था. वहीं लिफ्ट में मौजूद प्रेगनेंट महिला द्वारा कुत्ते को मास्क लगाए जाने की बात कही गई. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शूरु हो गया. धीरे-धीरे विवाद कहासुनी में बदल गया.
नोएडा में कुत्ते को लेकर विवाद: थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक सोसाइटी में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद हुआ. नोएडा प्राधिकरण द्वारा लागू की गई डॉग पॉलिसी में घर से बाहर कुत्ते को ले जाने पर उसे मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. कुत्ते को लेकर जा रही महिला से बीमारी फैलने का खतरा बताकर मास्क लगाने की बात कही गई. प्रेग्नेंट महिला के साथ ही लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति द्वारा भी मास्क लगाए जाने की बात कही गई, पर कुत्ते को लेकर जा रही महिला द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने की बात कही गई. इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.