नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में सोमवार सुबह पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों के साथ दिल्ली विधानसभा से दिल्ली सचिवालय के बीच सिविल लाइन टी-जंक्शन से आईएसबीटी कश्मीरी गेट और वहां से रिंग रोड पर दिल्ली सचिवालय तक की सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़कों और फुटपाथ के रख-रखाव, हार्टिकल्चर, ड्रेनेज और क्रॉसिंग को और ज़्यादा सुरक्षित व यूजर फ्रेंडली बनाने के तत्काल जरूरतों पर जोर देते हुए निर्देश दिया.
इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि सड़क पर फुटपाथ की स्थिति, हार्टिकल्चर में एकरूपता, ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने की जरूरत है. मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा से दिल्ली सचिवालय तक की सड़क जिसमें आईएसबीटी कश्मीरी गेट की सड़क भी शामिल है, शहर के सबसे व्यस्त और प्रमुख सड़कों हालत जल्द सुधारी जाए पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों की जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्रों में सड़कों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करें. सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में किसी भी लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी. केजरीवाल सरकार इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में कोई भी लापरवाही व समझौता बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसे में उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग नए और इनोवेटिव आइडियाज के साथ इस सड़क को शानदार बनाने पर काम करें. केजरीवाल सरकार वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड के साथ शहर की सड़कों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और काम में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में जुटी दिल्ली सरकार, तीसरे हफ्ते ग्राउंड जीरो पर उतरीं आतिशी - आतिशी ने ग्राउंड जीरो पर किया निरीक्षण
PWD Minister Atishi on Ground Zero: दिल्ली की सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार पूरे जोश के साथ जुटी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने ग्राउंड जीरो पर उतर कर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए.
pwd minister on ground zero
Published : Sep 25, 2023, 5:50 PM IST