दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की सभी बसों में कांटैक्टलेस टिकटिंग की सुविधा, आज से शुरू हुआ ट्रायल

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार 24 फरवरी से डीटीसी की सभी बसों में ई-टिकटिंग का ट्रायल शुरू हो गया है. इस सिस्टम के जरिए आपको कंडक्टर से टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप चार्टर ऐप से टिकट ले कर सफर कर सकते हैं.

contactless ticketing system starts in DTC bus
DTC बसों में कांटैक्टलेस टिकटिंग शुरू

By

Published : Feb 24, 2021, 1:56 PM IST

नई दिल्ली:डीटीसी की सभी 3760 बसों में आज यानी 24 फरवरी से चार्टर ऐप का ट्रायल शुरू हो रहा है. वही है जिसके चलते यात्री दिल्ली परिवहन निगम की बसों में सफर करते वक्त अपने मोबाइल से ही टिकट बुक कर सकते हैं. मौजूदा समय में DTC की कुछ चुनिंदा बसों में इसका ट्रायल पहले ही चल रहा था.

DTC बसों में कांटैक्टलेस टिकटिंग शुरू

1900 बसों में ट्रायल

दिल्ली परिवहन निगम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अभी तक लगभग 1900 बसों में यह ट्रायल किया जा रहा था, जिसका रेस्पोंस काफी अच्छा है. पिंक टिकेट और डेली पास इस्तेमाल करने वाले यात्री भी इसका बढ़-चढ़कर इस्तेमाल कर रहे हैं. अब जबकि सभी बसों में इसका विस्तार हो रहा है, तब इस प्रोजेक्ट के सफल होने की उम्मीद भी है.

ये भी पढ़ें:-IFS अधिकारी रणजीत सेठी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

बताया जा रहा है कि अभी ऐप की मदद से रोजाना 3 हजार से ज्यादा यात्री टिकट ले रहे हैं. मोबाइल ऐप से 50 से 60 डेली पास जनरेट किए जा रहे हैं. इसके अलावा पिंक टिकट की संख्या भी काफी ज्यादा है. सभी बसों में विस्तार के बाद अधिकारियों को आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details