कंझावला हादसे का एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने नई दिल्लीःसुल्तानपुरी के कंझावला में अंजलि की मौत मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अंजलि की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है. इसमें उसके शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. जबकि, इससे पहले अंजलि की सहेली निधि ने उसके शराब पीने की बात कही थी. इस कारण बयान और रिपोर्ट में विरोधाभास होने के चलते पुलिस निधि से दोबारा पूछताछ करेगी. (consumption of alcohol by Anjali is not confirmed)
निधि का पड़ोसी, जिसके घर वह सबसे पहले आई थी. निधि के बयान के मुताबिक, अंजलि ने हद से ज्यादा शराब पी ली थी. उसने बताया कि वह एक्सीडेंट के वक्त साथ में ही थी और उसके बाद डर के चलते वह अपने घर चली गई, लेकिन यहां पर भी निधि के बयानों में फर्क दिखाई दे रहा है. एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें निधि अपने घर जाने की बजाय पहले किसी अन्य के के घर गई थी.
अंजलि की पोस्टमार्ट रिपोर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंजलि के शराब नहीं पीने की पुष्टि हुई है. इसके साथ बलात्कार जैसी वारदात की भी बात नहीं हुई है. रिपोर्ट में यह भी साफ हुआ कि अंजलि के शरीर पर 40 जगहों पर चोट के गहरे निशान है. पीठ पूरी तरीके से छिली हुई थी. निधि के पड़ोस के लड़के ने बताया कि 1 जनवरी रात निधि 2:30 बजे उनके घर में फोन चार्जिंग के लिए आई थी और फिर दोबारा से फोन लेकर चली गई.
अंजलि की पोस्टमार्ट रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि की मौत हुई. रिपोर्ट में दोनों पैरों में गंभीर चोट, सिर, रीढ़ की हड्डी और बाईं जांघ की हड्डी में चोट की वजह से खून तेजी से बहा. रिपोर्ट में इस बात की संभावना जताई गई है कि अंजलि को लगी सभी चोटें कार एक्सीडेंट और घसीटे जाने के कारण लगीं थीं.
अंजलि की पोस्टमार्ट रिपोर्ट फॉरेंसिक रिपोर्ट में कार के अंदर नहीं मिले थे खून के धब्बेः इससे पहले सोमवार को फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) ने बलेनो कार की जांच में किसी प्रकार का कोई खून नहीं पाया था. कार में न ही निधि के बाल के टुकड़े मिले थे. फॉरेंसिक जांच में कार के टायर में खून के निशान पाए गए थे.
निधि ने दी थी चौंकाने वाली जानकारीः मृतक अंजलि की सहेली निधि ने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि बेलेनो कार ने सामने से टक्कर मारी थी. वह साइड में गिर गई और अंजलि गाड़ी के नीचे आ गई. वह (अंजलि) बहुत ज्यादा नशे में थी. निधि का आरोप है कि लड़कों को पता था कि गाड़ी के नीचे लड़की फंसी है. फिर भी वह गाड़ी चलाते रहे. वह चिल्ला रही थी. फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. मृत लड़की को गाड़ी दो बार आगे ले गई और दो बार पीछे ले गई. उसके बाद आगे की तरफ ले गई.
ये था मामलाः1 जनवरी की तड़के सुबह एक युवती के एक कार द्वारा घसीटकर 13 किमी तक ले जाया गया था. इसमें युवती की मौत हो गई थी और उसका निर्वस्त्र शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस को तड़के इस संबंध में कॉल गई थी. कार में पांच आरोपी सवार थे और पुलिस ने सभी आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपियों की पहचानः 26 साल का दीपक खन्ना पेशे से ग्रामीण सेवा का ड्राइवर है. दूसरा आरोपी अमित खन्ना (25 साल) एसबीआई कार्ड कंपनी में उत्तम नगर में काम करता है. तीसरा आरोपी कृष्णा (27 साल) स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है. चौथा आरोपी मिथुन (26 साल) नारायणा में हेयर ड्रेसर सैलून में काम करता है और पांचवा आरोपी मनोज मित्तल (27 साल) दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के पी ब्लॉक में राशन डीलर है और राशन की दुकान चलाता है. इसे भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
कंझावला हादसे के सीन को किया गया रि-क्रिएट सीन को रि-क्रिएट किया जा रहाःकंझावला हिट एंड रन मामले में एफएसएल की टीम और जिला डीसीपी एक बार फिर से सुल्तानपुरी थाने पहुंचे हैं. जहां पर आरोपी की गाड़ी बलेनो ओर मृतका की स्कूटी की जांच की जा रही है और पूरे मामले को समझने की कोशिश की जा रही है. पूरे केस के सीन को री-क्रिएट किया जा रहा है, जिससे मामले की हकीकत तक पहुंचा जा सके. टीम हर एंगल से देखने की कोशिश कर रही है. इस सीन को रीक्रिएट करते वक्त जिले के डीसीपी हरेन्द्र सिंह खुद गाड़ी के नीचे जाकर जांच करने जुटे. इस दौरान एफएसएल की टीम और एक्सपर्ट भी मौजूद रहे. स्पेशल सीपी शालनी सिंह भी सुल्तानपुरी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली.