दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण को लेकर दिल्ली में निर्माण कार्य से जुड़ी गतिविधियों पर लगी रोक - पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण निर्माण कार्य से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है. दिल्ली में हवा का AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने शनिवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी.

delhi news
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

By

Published : Oct 29, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण (Pollution in Delhi NCR) के चलते बिगड़े हालात को देख निर्माण कार्य से जुड़ी गतिविधियों (construction work in delhi) पर रोक लगा दी गयी है. यहां ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज तीन लागू कर दिया गया है. दिल्ली में हवा का AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. हालांकि, आवश्यक निर्माण कार्य पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. सेंट्रल विस्टा, मेट्रो आदि के निर्माण कार्य जारी रहेगा. एनसीआर मे ईंट-भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर साइट, खनन का काम बंद होगा.Body:

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने शनिवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के अंदर बढ़ते प्रदूषण को रोकने के दिल्ली सरकार बहुत सारे कदम उठा रही है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर ग्रेप सिस्टम को लागू किया है और एंटी डस्ट कैम्पेन चलाया जा रहा है. बायोमास वर्निग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और पराली से निपटने के लिए बायो डी-कम्पोजर का छिड़काव किया जा रहा है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए पिछले दो सालों से 'रेड लाइट, आन गाड़ी आफ' अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार दिल्ली के उपराज्यपाल इस जन जागरूकता अभियान को किसी भी कीमत पर शुरू नहीं करने देना चाहते हैं. उपराज्यपाल दिल्ली के लोगों के सांसों के साथ राजनीति कर रहे हैं.

दिल्ली में निर्माण कार्य से जुड़ी गतिविधियों पर लगी रोक

उन्होंने कहा कि कल तारीखों का बहाना बनाया गया और कहा गया कि एक सप्ताह छुट्टीयां थीं. लेकिन एलजी साहब की मंसा तो इस अभियान को रोकने की थी. कल तक वे कह रहे थे कि इस फाइल में 31 अक्टूबर की तारीख लिखी हुई है. इसलिए फाइल अभी नहीं किया है, लेकिन आज उन्होंने फाइल वापस भेज दी और कहा है कि इसे फिर से सबमिट करिए. इसका सीधा सा मतलब है कि अब रेडलाईट आन गाड़ी आफ अभियान 31 तारीख से शुरू नहीं हो पाएगा. आज बहाना बनाया गया कि पिछले सालों में जब यह अभियान चलाया गया तब इस अभियान का क्या प्रभाव पड़ा, उसका अध्ययन नहीं कराया गया. जब दिल्ली सरकार ने इस अभियान को 2020 में पहली बार चलाया 21 अकटूबर से 21 नवंबर तक, 2021 में 18 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक चलाया गया, तब सारी चीजों को समझकर ही इसको चलाया गया था.

ये भी पढ़ें :सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ऑपरेशन लोटस के तहत खरीदे जा रहे MLAs

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केन्द्र सरकार के अंतर्गत सीएसआईआर एक संस्था आती है. सीएसआईआर के तहत आने वाली संस्था केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थानक (सीआरआरआई) के वैज्ञानिकों ने 2019 में रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें यह अनुमान लगाया गया था कि दिल्ली में जो 960 रेड लाईट सिग्नल हैं, उस पर 9036 लीटर पेट्रोल/डीजल/एलपीजी और 5461 लीटर सीएनजी प्रतिदिन बर्बाद होता है. इसी प्रकार अर्बन एबीसन उसने पुणे के अंदर ट्रैफिक सिग्नल पर प्रदूषण का रिसर्च किया था और उनके अनुसार पुणे रेड लाईटों पर 17 हजार टन से ज्यादा पीएम 10 उत्सर्जित होता है. दिल्ली में तो पुणे से 4 गुना ज्यादा वाहन है और इस आधार पर देखे तो दिल्ली में रेडलाईट पर 60 से 70 हजार टन पीएम 10 उत्सर्जित होता है, जो हम बेवहज जलाते हैं.

ये भी पढ़ें :गुजरात के नवसारी में केजरीवाल और मान को दिखाए काले झंडे, मोदी के समर्थन में नारेबाजी

इस अभियान का उद्देश्य यह था कि दिल्ली के अंदर बेवजह जो 60 से 70 हजार टन पीएम 10 उत्सर्जित होता है उसे कम किया जाए. दिल्ली में हम बहुत से अभियान चला रहे हैं. हम पूरे दिल्ली में पानी का छिड़काव कर रहे हैं। अब एलजी साहब कहेंगे कि पहले यह बताओं कि छिड़काव का क्या प्रभाव होता है नहीं तो हम पानी का छिड़काव नहीं होने देंगे. दिल्ली के अंदर जब सीवियर कंडीशन होती है तो कंस्ट्रक्शन बंद किए जाते है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ग्रेप लागू किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details