दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में टिल्लू की हत्या की साजिश, पंजाब में हत्या कर आए थे शूटर - टिल्लू की हत्या की साजिश

स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए गोगी गैंग के शूटर पुलिस हिरासत में टिल्लू की हत्या करना चाहते थे. उन्होंने खुलासा किया है कि वह अदालत या अस्पताल ले जाने के दौरान क्राइम ब्रांच की हिरासत में ही टिल्लू को मारने वाले थे.

पुलिस हिरासत में टिल्लू की हत्या की साजिश
पुलिस हिरासत में टिल्लू की हत्या की साजिश

By

Published : Oct 3, 2021, 8:26 PM IST

नई दिल्ली:स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए गोगी गैंग के शूटर पुलिस हिरासत में टिल्लू की हत्या करना चाहते थे. उन्होंने खुलासा किया है कि वह अदालत या अस्पताल ले जाने के दौरान क्राइम ब्रांच की हिरासत में ही टिल्लू को मारने वाले थे. इसके लिए ही बड़ी संख्या में हथियार जुटाए गए थे जो उनके पास से बरामद हुए हैं. वह 15 से ज्यादा हत्याओं को दो साल के भीतर अंजाम दे चुके हैं.


दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर के अनुसार बीते 24 सितंबर को ही कोर्ट में गैंगस्टर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से गैंगवार की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार काम कर रही थी. उन्हें पता था कि विरोधी गैंग कहीं ना कहीं टिल्लू एवं उसके साथियों पर हमला कर सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए डीसीपी संजीव यादव की देखरेख में एसीपी संजय दत्त की टीम काम कर रही थी. उन्होंने एक गुप्त सूचना पर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार विदेशी पिस्तौल सहित कुल नौ पिस्तौल और 123 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस हिरासत में टिल्लू की हत्या की साजिश
डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि यह बदमाश बीते दो साल के भीतर 15 से ज्यादा हत्या, लूट, डकैती आदि वारदातों में शामिल रहे हैं. इनमें से मोहित पर दो लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह गोगी की हत्या करवाने वाले बदमाश सुनील मान उर्फ टिल्लू की हत्या करने के लिए मौका तलाश रहे थे. यह हथियार भी उसकी हत्या के लिए ही जुटाए गए थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह गोगी लॉरेंस बिश्नोई और अशोक प्रधान गैंग के लिए काम करते हैं.

ये भी पढ़ें-टिल्लू गैंग पर हमले की बड़ी साजिश, पकड़े गए गोगी गैंग के चार शूटर



आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने बीते 29 सितंबर को पंजाब में एक हत्याकांड को अंजाम दिया है. शमा नामक बदमाश की हत्या उन्होंने गोल्डी बरार के इशारे पर अंजाम दी है जो कनाडा में बैठा हुआ है. पंजाब के मुक्तसर में यह हत्या हुई है. पुलिस को पता चला है कि कहीं ना कहीं गोगी गैंग का गोल्डी से भी कनेक्शन हो गया है. इस हत्याकांड को लेकर पंजाब की पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है. यह घटना पंजाब में सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी जिससे इनका अपराध साफ होता है.

ये भी पढ़ें-यूपी : किसानों की बीजेपी नेताओं से हिंसक झड़प, दो की मौत, गोरखपुर में कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ लौटे सीएम योगी



गिरफ्तार किए गए मोहित उर्फ अनुज पर दिल्ली पुलिस की तरफ से दो लाख 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. जीटीबी अस्पताल से कुलदीप उर्फ फ़ज़्ज़ा को फरार करवाने में भी वह शामिल रहा है. 10 फरवरी 2021 को उसने सुनील मान के रिश्तेदार कुणाल मान की अलीपुर में हत्या भी की थी. सागर राणा उर्फ काला पर एक लाख रुपये हर्ष उर्फ मिथुन पर 75 हजार रुपये जबकि सुमित उर्फ कालू पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार किया गया हर्ष उर्फ मिथुन मूल रूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. वहीं अन्य तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. फिलहाल हर्ष भी हरियाणा में ही उनके साथ रह रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details