नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मैनेजर पिंकी ईरानी को 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले (200 crore fraud case) में 18 दिनों यानी 21 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने 30 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, लेकिन अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने सिर्फ 18 दिनों की न्यायिक हिरासत को मंजूरी दी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मुंबई की रहनेवाली पिंकी ईरानी को चंद्रशेखर की बेहद करीबी सहयोगी बताया जाता है. उसने सुकेश को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया था.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और आगे की जांच करने एवं आरोपी किसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो, इसके लिए न्यायिक हिरासत की जरूरत है. पुलिस ने कहा कि आरोपी किसी भी प्रकार के सबूतों से छेड़छाड़ अथवा गवाहों को प्रभावित न करें, इसके लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने एक आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि उसका बयान गलत तरीके से दर्ज किया गया है.
पुलिस पर गलत तरीके से बयान लेने का आरोपःपिंकी ईरानी को शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. इसमें उसने खुलासा किया कि पुलिस ने उससे गलत तरीके से बयान ली है. उसका बयान बिल्कुल झूठा था. उसने कहा कि वह अपने सभी बयानों से मुकर रही है और इसे रिकॉर्ड में रखा जाना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने कहा कि पिंकी ईरानी लगातार चंद्रशेखर के संपर्क में थी और उसकी आपराधिक गतिविधियों से भी अवगत थी. वह कथित तौर पर चंद्रशेखर को बहुत बड़े कारोबारी के तौर पर दिखाकर कुछ बॉलीवुड हस्तियों के साथ उसकी मुलाकात करवाई थी.