नई दिल्लीः तिहाड़ के मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश एक बार फिर सुर्खियों में है. अक्सर किसी न किसी वजह से वह लगातार सुर्खियों में रहता है. अब उसने अपने जन्मदिन यानी 25 मार्च को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसे मिस करने की बात कही है. इसके साथ-साथ उससे प्यार का इजहार भी किया है. सुकेश चंद्र ने यह लव लेटर इंग्लिश में लिखा है और इसके ऊपर प्रेस स्टेटमेंट लिखकर मीडिया फ्रेंड को भी शेयर किया है.
पत्र में उसने जैकलिन को संबोधित करते हुए माय बेबी जैकलीन लिखा. उसके बाद उसे लिखा- मेरी बोम्मा अपने जन्मदिन पर मैं तुझे सबसे ज्यादा मिस कर रहा हूं. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं और मैं यह भी जानता हूं कि तुम्हारा भी प्यार मेरे लिए खत्म होने वाला नहीं है. मेरे प्यार के लिए किसी प्रूफ की जरूरत नहीं है. उसने पत्र में आगे लिखा है कि बस तुम्हारी मौजूदगी और तुम्हारा प्यार मेरे लिए सब कुछ है और यह किसी गिफ्ट से कम नहीं. तुमने मुझे अपना दिल दिया. इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
सुकेश ने इसके साथ ही अपने जन्मदिन पर विश करने वाले सपोर्टर्स और फ्रेंड्स को शुक्रिया कहा है. उसने अपने पत्र में लिखा है कि अपने जन्मदिन पर काफी सारे प्रशंसकों से पत्र और ग्रीटिंग्स मिला है, जिससे मैं अपने आपको काफी सौभाग्यशाली मानता हूं. यह कोई पहली बार नहीं है कि सुकेश ने जैकलिन को पत्र लिखा है. इससे पहले होली पर भी उसने जैकलीन को पत्र लिखा था, जिसमें उसने जैकलीन से वादा किया था कि जो रंग गायब हो गए हैं. उसे एक बार नहीं बल्कि 100 बार वापस करके लाऊंगा. मेरी जिम्मेदारी है और उस जिम्मेदारी का मैं ध्यान रखूंगा. तुम मेरे लिए बहुत अहम हो. हमेशा मुस्कुराती रहो. होली पर लिखे सुकेश द्वारा यह पत्र भी सामने आया था.