नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के और राष्ट्रीय प्रभारी व एआईसीसी सचिव कृष्णा अल्लावारू के नेतृत्व में "बेहतर भारत की बुनियाद" युवा अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बेहतर भारत की बुनियाद युवा अधिवेशन कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस का सबसे बड़ा संगठनात्मक युवा सम्मेलन कार्यक्रम होने जा रहा है.
बेंगलुरू में होगा सम्मेलन:भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बताया कि 'बेहतर भारत की बुनियाद' युवा सम्मेलन आजाद हिंदुस्तान के सबसे बड़े युवा सम्मेलन साबित होगा, जो जुलाई में बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम बेंगलुरू में 10 से 12 जुलाई के बीच होगा, जिसमें देश भर से 3000 से ज्यादा युवा कांग्रेस के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
देश में हर वर्ग परेशान:भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि आज देश में हर वर्ग परेशान है. आजादी के बाद कभी ऐसा समय नहीं आया होगा जब देश की अधिकतर जनता सरकार की नीतियों के चलते सड़क पर आ बैठी हो. देश की जनता से मोदी सरकार द्वारा किए गए वायदों की लिस्ट लंबी है, पर नतीजा यह है कि जनता त्रस्त है और प्रचार मंत्री और उनकी पार्टी के सभी नेता मस्त है. इसलिए भारतीय युवा कांग्रेस 2024 के लिए एक देशव्यापी मुहिम 'बेहतर भारत की बुनियाद' युवा अधिवेशन की शुरुवात करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें:Central Ordinance: कांग्रेस से नहीं बन रही बात तो समझौते के मूड में AAP, जानें क्या दिया ऑफर