नई दिल्ली: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. लोगों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपने तरीके से याद किया.
प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई अंबेडकर जयंती, शीला दीक्षित ने काटा केक - congress
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 14 अप्रैल, राविवार को अंबेडकर जयंती का आयोजन हुआ, जिसमें शीला दीक्षित ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटा.
कांग्रेस कार्यालय को सजाया गया
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से बाबा साहब की तस्वीरों से सजी गाड़ियों से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. शीला दीक्षित ने कार्यालय में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही बाबा साहब की 128वीं जयंती पर केक भी काटा.
'संविधान निर्माता हैं बाबा साहब'
इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि बाबा साहब न सिर्फ संविधान निर्माता हैं बल्कि भारत के समाज को भी उनके विचारों ने एक नई दिशा दी है. उन्होंने वर्तमान समय की सत्ताधारी पार्टी पर बाबा साहब के विचारों से विमुख होने का आरोप लगाया.