नई दिल्ली:कांग्रेस की महिला नेता एवं पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक को फोन पर अभद्र मैसेज भेजकर धमकाने का मामला सामने आया था. उन्होंने इसकी शिकायत तुगलक रोड थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने इस शिकायत की जांच करने के बाद आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.
अब उसे दिल्ली लाया जा रहा है जिसके बाद उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. बता दें कि रागिनी नायक लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़ी हुई हैं. वह वर्ष 2005 में डूसू का चुनाव जीतकर अध्यक्ष भी रही हैं. वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रवक्ता हैं और विभिन्न जगहों पर कांग्रेस का पक्ष रखती हुई नजर आती हैं. वहीं कुछ दिन पहले उन्हें फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर धमकी दी गई.
लखनऊ से आरोपी गिरफ्तार
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मामले की शिकायत तुगलक रोड थाने में की थी जिसके बाद इसे लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. लखनऊ से हुई आरोपी की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पुलिस ने जब टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली तो पता चला कि आरोपी लखनऊ के विकास नगर का रहने वाला है. इस जानकारी पर पुलिस की एक टीम बुधवार को लखनऊ पहुंची और वहां से राजेश श्रीवास्तव नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
महिलाओं को धमकी देने वालों पर पुलिस गंभीर
पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है जिसका इस्तेमाल धमकी भरे मैसेज भेजने के लिए किया गया था. बता दें कि पिछले दिनों ही एक सीनियर महिला पत्रकार को धमकाने वालों को भी पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन आरोपी दिल्ली के रहने वाले थे, जबकि एक आरोपी सूरत का रहने वाला था. पुलिस का कहना है कि इस तरह से महिलाओं को धमकी देने को पुलिस गंभीरता से लेती है और आरोपियों को तुरंत सलाखों के पास पहुंचाने का काम करती है.