दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के लिए होने वाले चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनेगी कांग्रेस : चौधरी अनिल कुमार - चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनेगी कांग्रेस

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस के निगम पार्षद सदन में जनता की आवाज, भाजपा और आम आदमी पार्टी के जन विरोधी फैसलों के खिलाफ आवाज उठाऐंगे. जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने सदन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा नाजिया दानिश को एमसीडी में कांग्रेस दल का नेता, शीतल को उपनेता और शगुफ्ता चौधरी को निगम में कांग्रेस पार्टी का चीफ व्हिप नियुक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 4:15 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस के निगम पार्षद शुक्रवार को सिविक सेंटर में होने वाले दिल्ली नगर निगम के लिए मेयर और डिप्टी मेयर सहित स्थायी समिति के होने वाले चुनावों का हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को भाजपा और आम आदमी पार्टी के खिलाफ समर्थन दिया है, जिसका सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाएंगे. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बहुमत दिया तो केजरीवाल अपना मेयर बनाएं और दिल्ली की जनता की सेवा करें.

अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस के निगम पार्षद सदन में जनता की आवाज, भाजपा और आम आदमी पार्टी के जन विरोधी फैसलों के खिलाफ आवाज उठाऐंगे. जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने सदन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा नाजिया दानिश को एमसीडी में कांग्रेस दल का नेता, शीतल को उपनेता और शगुफ्ता चौधरी को निगम में कांग्रेस पार्टी का चीफ व्हिप नियुक्त किया है.

कांग्रेस के पार्षद जनता की आवाज उठाएंगे
अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें 9 सीटों पर जीत दिलाई है, जिसका हम सम्मान करते हैं. कांग्रेस पार्टी निगम सदन में जनता के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी और भाजपा की मिलीजुली सत्ता की गलत नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज बनकर बुलंद करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से भाजपा और आम आदमी पार्टी की एक तरफा सोच के खिलाफ आवाज उठाती रही है और भविष्य में भी दिल्लीवालों के कल्याण और अधिकारों के लिए कांग्रेस अपनी विचारधारा के अनुरुप निगम सदन में और सदन के बाहर संघर्ष करती रहेगी.

ये भी पढ़ेंः कंझावला केस में कार मालिक गिरफ्तार, अंकुश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केसः हादसे की शाम घर से एक साथ निकली थी अंजलि और निधि, CCTV फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details