नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रवक्ता हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति ने आइपी यूनिवर्सिटी की नींव रखी उसका नाम का जिक्र तक नहीं किया गया. स्वर्गीय शीला दीक्षित ने इस यूनिवर्सिटी को बनाने की नींव साल 2006 में रखी थी.
दरअसल, आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस उद्घाटन समारोह था. समारोह में सीएम केजरीवाल के संबोधन के दौरान लगातार नारेबाजी हुई. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता और आप के कार्यकर्ताओं में आपस में तू-तू मैं-मैं हो गई. इसको लेकर हरिशंकर गुप्ता ने कहा है कि बड़ी हैरानी की बात होती है कि जिस व्यक्ति ने इस यूनिवर्सिटी की नींव रखी, उसके नाम का जिक्र तक नहीं किया गया. स्वर्गीय शीला दीक्षित ने इस यूनिवर्सिटी को बनाने की साल 2006 में नींव रखी थी. अब हमारी सरकार नहीं है. आज जिस प्रकार से दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने आपस में श्रेय लेने की होड़ में नारेबाजी की बेहद गलत है.