नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से शुक्रवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इसके माध्यम से एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस नंबर पर कॉल करके छात्र एनएसयूआई से जुड़ सकते हैं.
छात्र संगठन का कहना है कि एडमिशन के समय छात्रों को जो भी शिकायत है वह यहां दर्ज करा सकते हैं. इस नंबर के जरिए उन्हें सूचना प्राप्त होगी. जिसके बाद उन्हें सहायता की जाएगी. एनएसयूआई की तरफ से आगे नंबर जारी किया गया है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने जारी की अपने पोस्टर में फ्रेशर ज्वॉइन एनएसयूआई दिल्ली यूनिवर्सिटी हेल्पलाइन नंबर 800001646 लिखा है.
एनएसयूआई दिल्ली प्रभारी नीतीश गौर ने बताया कि आज हमारी तरफ से इस नंबर को जारी किया गया है. इस पर छात्र जो नए-नए यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं. उन्हें काफी परेशानी होती है. उसको लेकर हमारी तरफ से हर संभव मदद की जाएगी. नीतीश गौर का ये भी कहना है कि उनका संगठन इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से देश भर के छात्रों की बड़े पैमाने पर मदद करेगा. इस नंबर को सोशल मीडिया पर भी साझा किया जाएगा.