नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सदन में निगम के निर्वाचित सदस्यों का सत्ताधारी पार्टी द्वारा अपमान करना तानाशाही रवैये को दर्शाता है. भाजपा और आप जनहित के मुद्दों पर बात न करके एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर दिल्लीवालों को गुमराह कर रही है. पिछले एक वर्ष से जनहित से जुड़ा एक भी काम नहीं हुआ है. वहीं, इससे पहले 15 साल तक निगम में भाजपा का शासन था, जिन्होंने सारे मानदंड तोड़कर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. वर्तमान में भी निगम का वही पुराना ढर्रा चल रहा है.
स्थायी समिति और जोन कमेटियों का गठन न होने के कारण विकास ठप: अरविंदर सिंह लवली - delhi politics
Delhi congress: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि सदन में मेयर का घेराव करते समय पार्षदों द्वारा कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश के साथ बदसलूकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया व सत्तासीन पार्टी की निष्क्रियता को दर्शाता है.
Published : Nov 30, 2023, 4:50 PM IST
लवली ने कहा कि निगम में सदन की बैठक में जनहित में बहस न करके, बिना चर्चा के सदन में एजेंडा पास करना अलोकतांत्रिक है. आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षदों की गुंडागर्दी की वजह से सदन में कोई जनहित के काम न होने के कारण दिल्ली के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. सदन में निगम पार्षदों की नूरा कुश्ती बड़ी विफलता है. उन्होंने कहा कि 11 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक स्टेडिंग कमेटी और जोन कमेटियों का गठन नहीं किया है, जिसके कारण पूरी दिल्ली में निगम के अंतर्गत आने वाले काम सुचारु रुप से नहीं हो रहा है. वहीं, प्रदूषण व डेंगू पर नियंत्रण पाने में भी निगम पूरी तरह विफल रही है.
- ये भी पढ़ें:दिल्ली बीजेपी का केजरीवाल सरकार के खिलाफ जल बोर्ड दफ्तर के बाहर हल्ला बोल प्रदर्शन, जानें वजह
कांग्रेस नेता ने कहा कि निगम के सदन में जनहित के मुद्दे पर बोलते वक्त कांग्रेस महिला पार्षदों के साथ दूसरे दलों के पुरुष पार्षदों द्वारा बदसलूकी करने को चिंताजनक बताया. मेयर का घेराव करते समय पार्षदों द्वारा कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश के साथ बदसलूकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गरिमा विहीन करना और सत्तासीन पार्टी की निष्क्रियता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षदों की मांग के पश्चात मेयर और नेता सदन ने आश्वासन दिया कि बदसलूकी करने वाले निगम पार्षदों के खिलाफ सोमवार को जांच की जाऐगी.