दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाकामी में AAP सरकार भाजपा से कम नहीं है: कांग्रेस - ministry of health

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के उपचार और अस्पतालों में कोरोना संक्रमित शवों के साथ गलत व्यवहार को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. वहीं इसे लेकर अब कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कहा कि नाकामी और थोथेपन में 'आप' सरकार भाजपा से कम नहीं है.

congress said that aap is not less than bjp in failure and impotence
कांग्रेस ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना

By

Published : Jun 12, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली के हालात बद से बदतर हो गए हैं. वहीं दिल्ली सराकार को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के उपचार और अस्पतालों में कोरोना संक्रमित शवों के साथ गलत व्यवहार को लेकर सुनवाई करते हुए कहा कि शवों के साथ अनुचित व्यवहार हो रहा है.

वहीं कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार के खिलाफ कहा कि दिल्ली और इसके अस्पतालों में बहुत अफसोसजनक स्थिति है. एमएचए दिशा-निर्देशों का कोई पालन नहीं हो रहा है.

कांग्रेस ने ट्वीट जारी कर साधा AAP पर निशाना

कांग्रेस ने किया ये ट्वीट

इसी को लेकर कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कहा कि कोरोना के कारण दिल्लीवासियों के जीवन पर मंडरा रहे खतरे के प्रति लापरवाह दिल्ली सरकार शायद उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद जागे. नाकामी और थोथेपन में AAP सरकार भाजपा से कम नहीं है. इसका खामियाजा आज दिल्ली भुगत रही है और वो भी दोहरा.

17 जून को होगी अगली सुनवाई

बता दें कि दिल्ली में कई मामले ऐसे हैं जहां मरीजों के परिवारों को भी मौतों के बारे में सूचना नहीं दी गई. वहीं कुछ मामलों में अंतिम संस्कार में भी परिवार शामिल नहीं हो पाए. कोर्ट ने दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही दिल्ली के LNJP अस्पताल को भी नोटिस भी जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 17 जून को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details