दिल्ली कांग्रेस कमेटी के 54 उम्मीदवारों की बात की जाए तो उसमें नरेला से सिद्धार्थ कांड, तिमारपुर से अमर लता संगवान, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, बादली से देवेंद्र यादव, रिठाल से प्रदीप कुमार पांडे, बवाना से सुरेंद्र कुमार, मुंडिका से नरेश कुमार, सुल्तान माजरा से जय किसान, नांगलोई जाट से मनदीप सिंह, मंगोलपुरी से राजेश लिलोठिया, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, शालीमार बाग से जे एस लोयल, शकूरबस्ती से देवराज अरोड़ा,त्रि नगर से कमल कांत शर्मा, वजीरपुर से हरिकिशन जिंदल, मॉडल टाउन से आकांक्षा ओला,सदर बाजार से सतवीर शर्मा, चांदनी चौक से अलका लांबा, मटिया महल से मिर्जा जावेद अली, बल्लीमारन से हारून यूसुफ, नकरोल बाग से गौरव धानक, पटेल नगर से कृष्णा तीर्थ, मोती नगर से रमेश कुमार,राजोरी गार्ड से अमनदीप सिंह, हरी नगर से सुरेंद्र सेठी, द्वारका से आदर्श शास्त्री, मटियाला से सुमेश शौकीन, नजफगढ़ से साहिब सिंह यादव, दिल्ली कैंट से संदीप तंवर, कस्तूरबा से अभिषेक दत्त, मालवीय नगर से नीतू वर्मा, आर के पुरम से प्रियंका सिंह, छतरपुर से सतीश लोहिया, अंबेडकर नगर से यदु राज चौधरी, संगम विहार से पूनम आजाद, ग्रेटर कैलाश से सुखबीर सिंह पवार, कालकाजी से शिवानी चोपड़ा, तुग़लकाबाद से शिवम शर्मा, त्रिलोकपुरी से विजय कुमार, पटपड़गंज से लक्ष्मण रावत, लक्ष्मी नगर से हरिदत्त शर्मा, विश्वास नगर से गुरु चरण सिंह राजू, कृष्णा नगर से डॉक्टर अशोक कुमार वालिया, गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली, शाहदरा से नरेंद्र नाथ, सीमापुरी से वीर सिंह धीमान, रोहतास नगर से विपिन शर्मा, सीलमपुर से मतीन अहमद, बदरपुर से अनुष्का त्रिपाठी, गोकुलपुर से एसपी सिंह, मुस्तफाबाद से अली मेहंदी को टिकट दिया गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 54 उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा - कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी
21:23 January 18
यह है 54 उम्मीदवार
21:13 January 18
अलका लांबा को मिला टिकट
चांदनी चौक से अलका लांबा को मिला टिकट
21:02 January 18
54 उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को अपने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली के चुनावों के लिए 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं और सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की ओर से यह लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसमें 54 उम्मीदवार फिलहाल चुनावी मैदान में उतारे गए हैं.