दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने जारी किया AAP का रिपोर्ट कार्ड, कहा- 4 साल में दिल्ली की दुर्गति हो गई

शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की जनता हमारे15 साल के कार्यकाल को याद कर रही है और फिर से देश और प्रदेश दोनों जगह कांग्रेस का शासन लाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है.

By

Published : May 8, 2019, 4:37 AM IST

कांग्रेस ने जारी किया AAP का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में केजरीवाल सरकार के 4 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. शीला दीक्षित ने इसे विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड कहा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में जिस तरह दिल्ली की दुर्गति हुई, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दुर्भाग्य है कि दिल्ली की जनता ने उन्हें इतने बड़े बहुमत से जिताया था.

कांग्रेस ने जारी किया AAP का रिपोर्ट कार्ड

'611 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च कर दिए'
शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की जनता हमारे15 साल के कार्यकाल को याद कर रही है और फिर से देश और प्रदेश दोनों जगह कांग्रेस का शासन लाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है.


उन्होंने कहा कि केजरीवाल के 4 साल के कार्यकाल में जनता पूरी तरह बेहाल हो गई है. केवल केजरीवाल सरकार के सूचना प्रचार विभाग ने 4 साल में 611 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च कर दिए.

शीला दीक्षित ने जारी किया AAP का रिपोर्ट कार्ड

'स्कूलों में आधे पद खाली हैं'
केजरीवाल सरकार को घेरते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने कहा कि केजरीवाल शिक्षा में सुधार की बात करते हैं, लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आधे पद खाली हैं.
बीते 4 वर्षों में 1 लाख 29 हजार बच्चों ने सरकारी स्कूल छोड़ दिया है. इसी प्रकार, मोहल्ला क्लिनिक को लेकर भी कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में सिर्फ 183 मोहल्ला क्लीनिक ही खोले गए हैं और इसके लिए भी पहले से चल रही 111 सरकारी डिस्पेंसरी को बंद कर दिया गया.

शीला दीक्षित ने जारी किया AAP का रिपोर्ट कार्ड

मेट्रो का किराया 2 बार बढ़ाया
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के ज्यादातर मोहल्ला क्लीनिक पार्टी कार्यकर्ताओं के घर में खोले गए हैं और उन्हें अनाप-शनाप किराया देकर मालामाल किया जा रहा है.
कांग्रेस के कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक परिवहन डीटीसी का बेड़ा गर्क कर दिया है. 1272 बसें सड़कों से गायब हो गईं, मेट्रो का किराया एक साल में ही 2 बार बढ़ाया गया.

सफाई मजदूरों के संगठनों ने दिया समर्थन
इन सब के अलावा, बसों में सीसीटीवी, मार्शल, निर्भया फंड से वन स्टॉप सेंटर बनाने के वादों का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया. साथ ही बेरोजगारी और पर्यावरण प्रदूषण के मामले को लेकर भी केजरीवाल सरकार को कांग्रेस ने कठघरे में खड़ा किया.


शीला दीक्षित की उपस्थिति में उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से जुड़े सफाई मजदूरों के संगठनों और वाल्मीकि समाज के लोगों ने हरनाम सिंह के नेतृत्व में इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया. साथ ही 2013 में रोहतास नगर विधान सभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े मुकेश हुड्डा ने शीला दीक्षित की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details