दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

SPG सुरक्षा विवाद: कांग्रेस के 'हनुमान' का प्रदर्शन, कहा- जलाएंगे 'रावण' की लंका

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी परिवार के लिए एसपीजी सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता रोचक रूप धारण किए नजर आए.

SPG सुरक्षा की मांग

By

Published : Nov 22, 2019, 5:37 PM IST

नई दिल्ली:केंद्र सरकार की तरफ से गांधी परिवार की सुरक्षा को एसपीजी से हटाकर जेडप्लस किया गया है. उसके बाद से लगातार राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार गांधी परिवार के लिए एसपीजी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और विरोध प्रदर्शन में जुटे हैं.

बता दें कि एसपीजी सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर से लेकर संसद तक प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कुछ कार्यकर्ता रोचक रूप धारण किए हुए शामिल हुए.

गांधी परिवार के लिए एसपीजी सुरक्षा की मांग

'रावण राज्य की लंका को करेंगे दहन'

प्रदर्शन के दौरान हनुमान का रूप धारण कर शामिल हुए कार्यकर्ता ने कहा-

पूरे भारत में बीजेपी ने रावण राज्य को लागू किया है. उससे आम जनता तो परेशान है ही साथ ही अब बीजेपी गांधी परिवार की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसलिए हम सब कार्यकर्ता बीजेपी की लंका का दहन करेंगे.

'हनुमान बनकर करेंगे गांधी परिवार की रक्षा'

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा मुहैया नहीं कराती है, तो कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता हनुमान का रूप धारण करके गांधी परिवार की रक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा हर व्यक्ति के लिए जरूरी है.

फिलहाल एसपीजी सुरक्षा हटाने के बाद लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिला है. उनकी मांग है कि जेड प्लस सुरक्षा हटाकर एक बार फिर गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details