दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सब्जी और दूसरे सामान की कीमतें आसमान पर, दिल्ली और केंद्र सरकार ने साध ली चुप्पी'

दिल्ली में सब्जी और दूसरे सामानों की कीमत आसमान पर हैं, लेकिन दिल्ली और केंद्र सरकार ने इस पर चुप्पी साध ली है. दिल्ली कांग्रेस नेता हारून यूसुफ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकारों पर हल्ला बोला.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Oct 19, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 9:11 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बढ़ती महंगाई को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता हारून यूसुफ ने कहा कि रोजाना अलग-अलग चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. रोजमर्रा की चीजों से लेकर पेट्रोल, डीजल, CNG और गैस सिलेंडर के दाम कुछ महीनों में कई फीसदी तक बढ़ चुके हैं.


ईटीवी भारत से बात करते हुए हारून यूसुफ ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई को लेकर ताज्जुब की बात यह है ना तो दिल्ली सरकार और ना ही केंद्र सरकार कुछ बोल रही है. दोनों ने चुप्पी साधी हुई है. सब्जियों के दाम दोगुने हो चुके हैं टमाटर प्याज आलू समेत हर एक सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.

सब्जी और दूसरे सामान की कीमतें आसमान पर : कांग्रेस

अपने हाथों में रिफाइंड ऑयल का पैकेट लिए हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा पिछले साल तक जो रिफाइंड ऑयल का एक पैकेट ₹100 का आता था. वह आज अपने दोगुने दाम पर बाजार में मिल रहा है. ऐसे में एक आम आदमी क्या खाएगा और क्या बचाएगा? यहां तक की गरीब लोगों का गुजारा कर पाना तक काफी मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-आम आदमी की समस्याओं को समझे दिल्ली सरकार: बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस

हारून यूसुफ ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में फ्री और सबसे सस्ती बिजली देने की बात करती है, लेकिन सरचार्जेस के नाम पर लोगों के लाखों रुपए के बिल आते हैं. और तो और दूसरे राज्यों में मुफ्त बिजली और रोजगार भत्ता दिए जाने की बात कही जाती है, लेकिन दिल्ली सरकार को चाहिए कि सबसे पहले खुद दिल्ली के लोगों को सुविधाएं दे और राजधानी दिल्ली में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाए.

ये भी पढ़ें-छठ पर्व को सार्वजनिक स्थलों पर मनाने की अनुमति दी जाए- चौधरी अनिल कुमा

इसके साथ ही पांच हजार रुपये रोजगार भत्ता लोगों को दिए जाने का एलान किया जाए. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने मांग की कि बढ़ती महंगाई को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और एक आम आदमी की आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे जिससे कि बढ़ती महंगाई पर लगाम लग सके.

Last Updated : Oct 19, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details