नई दिल्लीःकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) का अतिरिक्त प्रभार डॉ. अजय कुमार, एआईसीसी प्रभारी (सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड) को सौंप दिया है. इसके साथ ही उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन किया है, जिसका चेयरमैन अविनाश पांडेय को बनाया गया है. जबकि, सदस्य के तौर पर डॉ. के जय कुमार और काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को शामिल किया गया है.
बता दें, दिल्ली नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होगा. सोमवार से चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. हालांकि, किसी भी पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. 19 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. मतगणना सात दिसंबर को होगी.
परिसीमन लागू होने के बाद पहला चुनाव: दिल्ली में नगर निगम के नये सिरे से परिसीमन लागू होने के बाद यह पहला निकाय चुनाव है. चुनाव 250 वार्डों के लिए हो रहा है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार 22 वार्ड कम हो गए हैं. पिछली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 272 वार्ड पर मतदान हुआ था, लेकिन इस बार परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या घटकर 250 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: एमसीडी के राज-काज के बारे में जानिए 'ए टू जेड'
विभिन्न दलों ने किया जीत का दावा: चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस लिया है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनाव की घोषणा के बाद से ही तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपनी जीत का विश्वास जताया है. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी ने बीते एक साल से एमसीडी चुनाव के लिए जमीनी तैयारी कर रही है. आप पार्टी की ओर से भी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.