दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'डोनेट फॉर देश' कैंपन की शुरूआत, मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1 लाख 38 हजार रुपये पार्टी को किया डोनेट - डोनेट फॉर देश कैंपन की शुरूआत

Congress Donation Campaign: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस डोनेट फॉर देश अभियान चला रही है. जिसका आज मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुभारंभ किया. इस अभियान के जरिए पार्टी लोगों से चंदा मांग रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 2:32 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए फंड जुटाने के मकसद से क्राउडफंडिंग कैंपन 'डोनेट फॉर देश' की शुरूआत की. खड़गे ने 1 लाख 38 हजार रुपये कांग्रेस पार्टी को डोनेट किया. दरसल, कांग्रेस अपने 138 साल पूरे होने पर 138 रुपए, 1,380 रुपए और 13,800 रुपए आमजन से मांगेगी. इसके लिए वेबसाइट donateinc.in. या inc.in. पर भी आम जनता पैसा डोनेट कर सकती है.

ऐसे कर सकते हैं डोनेट: क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, RTGS, NEFT या QR कोड स्कैन करके डोनेट किया जा सकेगा. डोनेट करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए. पार्टी एक बूथ पर 10 घरों तक पहुंचकर एक घर से करीब 138 रुपए का सहयोग मांगेंगी. वहीं, कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी को अभियान में कम से कम 1 हजार 380 रुपए का योगदान देना होगा. केसी वेणुगोपाल के मुताबिक यह अभियान 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है.

क्या होती है क्राउडफंडिंग:क्राउडफंडिंग किसी प्रोजेक्ट, बिजनेस या सामाजिक कल्याण के लिए आम जनता से छोटी-छोटी रकम जुटाने को कहते हैं. इसमें किसी वेबसाइट, एप या वेब आधारित प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके जरिए फंड जुटाने वाला शख्स या संस्था संभावित दानादाताओं या निवेशकों को फंड जुटाने की वजह बताता है और उस मुहिम में आम जनता कैसे योगदान कर सकती हैं उसकी भी पूरी जानकारी दी जाती है.

Last Updated : Dec 18, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details