दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यालय पर इफ्तार का आयोजन, दिया गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश - ramjan

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने इफ्तार का आयोजन किया. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि इफ्तार जैसे आयोजन देश की गंगा-जमुनी संस्कृति की पहचान हैं.

दिल्ली कांग्रेस ने दी इफ्तार

By

Published : Jun 1, 2019, 3:57 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 9:05 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर इफ्तार का आयोजन किया. इफ्तार में कांग्रेस की तरफ से गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश दिया गया. इस पार्टी में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए.

दिल्ली कांग्रेस ने दी इफ्तार

इफ्तार में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित भी मौजूद थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को खजूर खिलाकर रोजा इफ्तार करवाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी धर्मों का सम्मान होता है. यह रोजा इफ्तार इसी का संदेश है.

'हर साल होती है इफ्तार'
कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने बताया कि दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर हर साल इफ्तार का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी धर्म के लोगों को बुलाकर आपसी सद्भवना का संदेश दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस पार्टी का उद्देश्य गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ाना है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details