नई दिल्ली:लद्दाख की गलवान वैली में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के सर्वोच्च बलिदान को देश का हर एक नागरिक याद कर रहा है. वहीं गुरुवार को शहीद सैनिकों को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.
DPCC ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि - india china fighting 2020
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) ने आज भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 दिनों तक अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.
आज इन 20 शहीद जवानों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है. हर नागरिक इनकी बहादुरी को याद करते हुए सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं कुछ लोग चीनी सामानों का बहिष्कार कर सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.