दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने मनाया शहीदी दिवस, शहीदों को किया नमन - अनिल चौधरी

शहीदी दिवस के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया और देश के नाम पर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.

congress leaders salute martyrs on martyr Day
शहीदी दिवस

By

Published : Jun 26, 2020, 9:32 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस ने आज पूरे देश में शहीदी दिवस मनाया और शहीद हुए तमाम जवानों को याद किया. इसी कड़ी में आज दिल्ली के कई इलाकों में कांग्रेस नेताओं ने जवानों को याद किया और मोदी सरकार पर कई सिलसिलेवार तरीके से आरोप भी लगाए.

धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने शहीद मोहन चंद्र शर्मा पार्क में इकट्ठा हुए और जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं कांग्रेस नेताओं ने हाल ही में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देशभर में कार्यक्रम का आयोजन

जवानों को दी श्रद्धांजलि

शहीदी दिवस के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लाला रामचरण अग्रवाल चौक स्थित आईटीओ पर एक सभा का आयोजन किया. जिसमें गलवान घाटी में शहीद होने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिर्जा जावेद अली समेत कई नेता मौजूद रहे.


धर्मपाल चंदेला ने भी जवानों को किया नमन
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

वेस्ट दिल्ली के ख्याला में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल चंदेला ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चीन बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों की शान में फूल अर्पित किए और कैंडल जलाए.

कांग्रेस नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि दी

किराड़ी में भी कार्यक्रम का आयोजन

किराड़ी में भी कांग्रेस के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया.

किराड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details