दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी कांग्रेस, इस्तीफा वापस लें राहुल गांधी- शीला दीक्षित - AAP

दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित डीपीसीसी के कार्यालय पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित व वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर एक बैठक की, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के इस्तीफे को वापस लेने के लिए उनसे अपील की है.

राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की अपील

By

Published : May 28, 2019, 9:23 PM IST

Updated : May 28, 2019, 11:43 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिले परिणाम के बाद जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की. वहीं इस बाबत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को अपील की कि वह अपना इस्तीफा वापस लें, जिससे कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें राहुल गांधी का नेतृत्व मिल सके और चुनावी रण मजबूत किया जा सके.

आपको बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित डीपीसीसी के कार्यालय पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित व वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर एक बैठक की, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के इस्तीफे को वापस लेने के लिए उनसे अपील की है.

इस बैठक में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के परिणाम से निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से 1970 के चुनावों में जब कांग्रेस पिछड़ गई थी. तब इंदिरा गांधी के चमत्कारी नेतृत्व में ढाई साल के अंदर ही कांग्रेस ने एक बार फिर सत्ता प्राप्त कर ली थी, जिसके बाद अनेकों साल तक कांग्रेस का शासन रहा. उन्होंने कहा कि इस बाबत राहुल गांधी को इस्तीफा वापस ले लेना चाहिए. जिससे कि वह मिलकर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार कर दिल्ली में कांग्रेस को जीत हासिल करवा सकें.

दिल्ली में दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस
इस बैठक में शीला दीक्षित ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार दिल्लीवासियों का प्यार और विश्वास कांग्रेस को प्राप्त हुआ है. वह पिछले लोकसभा चुनाव से कहीं बढ़ चढ़कर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सात में से पांच लोकसभा सीट पर दूसरे नंबर पर रहे. दिल्ली की पांच विधानसभा क्षेत्रों में पहले नंबर पर कांग्रेस रही. जबकि 42 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों का प्यार काफी मिला है. जिससे कांग्रेस आगामी विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

'आप' पर किया हमला
वहीं, इस बैठक में शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में 15 साल तक लगातार कांग्रेस की सरकार रही. जिसकी वजह से दिल्ली को एक विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए विकास के ऐसे अनेक कार्य किए गए थे. जिसको पूरी दुनिया ने सराहा भी था. उन्होंने कहा कि दिल्ली का विकास पिछले पांच सालों से केजरीवाल के शासनकाल में उसी स्थान पर रुका हुआ है. जहां कांग्रेस ने छोड़ा था. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि दिल्ली कूड़े के ढेर के रूप में पहचानी जाने लगी है.

फिलहाल इस मीटिंग में डीपीसीसी के वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर राहुल गांधी से इस्तीफे को वापस लेने की अपील की और आगामी विधानसभा चुनाव में भूमिका निभाने के लिए कहा. मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अभी भी अपने इस्तीफे को लेकर अड़े हुए हैं.

Last Updated : May 28, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details