नई दिल्लीःकांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को लॉक किए जाने के बाद कांग्रेसियों ने नया ट्रेंड शुरू कर दिया है. ट्विटर के इस कदम के विरोध में इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवाईसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ट्विटर पर नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया है. इसके अलावा सभी ने प्रोफाइल फोटो में भी राहुल गांधी की तस्वीर लगायी है. इसके बाद लगभग सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर नाम बदलने का सिलसिला शुरू कर दिया है.
इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्विटर पर नाम बदलकर राहुल गांधी लिख दिया है. इसके बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि तुम कितने टि्वटर अकाउंट रोकोगे. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज बन कर तुम से तीखे सवाल पूछेगा. आइए मिलकर इस जन आंदोलन का हिस्सा बनते हैं.
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तीन चीज सूरज, चंद्रमा और सत्य को कभी भी नहीं बदला जा सकता है. इसके अलावा हैशटैग लिखा कि टि्वटर बीजेपी से डर गया. साथ ही कहा कि डिजिटल दादागिरी नहीं चलेगी.