नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को चुनौती देने के लिए गठित विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाने की सहमति बनी थी, लेकिन शुक्रवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के दिल्ली दौरे के बाद पहले की तरह दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने शनिवार को कहा कि 'कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री अगर मुझसे मिलते तो अरविंद केजरीवाल के शासन का सच दिखा सकता था.' संदीप दीक्षित ने ट्वीट किया, "काश आप हमसे भी मिलते दिनेश गुंडू राव. हम आपको केजरीवाल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण, पानी, सड़क, बस और बुनियादी ढांचे की स्थिति के अलावा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सच भी दिखाते." उन्होंने कहा कि दिल्ली आज देश में बैड गवर्नेंस की केस स्टडी बन गई है.
गौरतलब है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में ही गत महीने विपक्षी एकता दल की बैठक हुई थी, जिसमें 26 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक से पहले अरविंद केजरीवाल कांग्रेस द्वारा दिल्ली को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश का समर्थन नहीं देने से दूरी बनाए हुए थे. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जब दिल्ली के अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही, तो उसके बाद आम आदमी पार्टी विपक्षी एकता दल की बैठक में भी शामिल हुई थी.
एक-दूसरे पर टिप्पणी न करने की थी सलाहः उस बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया टीम को निर्देश दिया था कि वह कांग्रेस को लेकर कोई भी तल्ख टिप्पणी नहीं करें. उधर, दिल्ली में भी अंदर खाने प्रदेश कांग्रेस को सख्त निर्देश दिया गया कि वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी करने से बचे. नतीजा रहा कि पिछले कुछ सप्ताह से प्रदेश कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ तल्ख प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का जवाब
कर्नाटक के मंत्री ने लगाया अतिप्रचारित आरोपः शुक्रवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करने पहुंचे थे. उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी थे. मोहल्ला क्लीनिक का जायजा लेने के बाद वहां पर उन्होंने मीडिया से भी बात की और मोहल्ला क्लीनिक के पहल की सराहना की. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को भी उन्होंने कर्नाटक में आकर वहां की क्लीनिक को देखने का निमंत्रण दिया था. लेकिन 4 घंटे बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आप सरकार पर अतिप्रचारित करने का आरोप लगाया. दिनेश गुंडू राव जब शाम को दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन पहुंचे तो कहा कि मोहल्ला क्लीनिक का दौरा करने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी. इसे बहुत ज्यादा प्रचारित किया गया है. इससे बेहतर सुविधा कर्नाटक के सरकार अपनी क्लीनिक में दे रही है.
आप ने कांग्रेस विधायक पर लगाए आरोपः कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर शनिवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया. मीडिया से बातचीत की और पहले मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ की. जब यह वहां से गए तो थोड़ी देर बाद स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के पास एक फोन आया. उन्होंने एक जरूरी मीटिंग की बात कह कर वहां से चले गए. कुछ देर बाद उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की बुराई करते हुए ट्वीट किया. अब इस स्थिति में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री राव ही बता सकते हैं कि उनके पास किसका फोन आया था और फोन आने के बाद मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ करने के बाद उनका बयान बदलकर बुराई की तरफ क्यों चला गया.
ये भी पढ़ेंः
सुबह कर्नाटक के मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक की प्रशांसा की, शाम में बोले- निराश होकर लौट रहा हूं..., AAP का पलटवार
Manish Sisodia: कभी दिल्ली के खजाने के थे 'मालिक', अब पत्नी के इलाज और खर्चे के लिए कोर्ट के आदेश का मोहताज