दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बीच पिता राजीव गांधी सहित इनको दी श्रद्धांजलि - भारत जोड़ो यात्रा

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच सोमवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीरभूमि पहुंचकर अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. वह वीरभूमि में एक टी-शर्ट और पैंट में देखे गए. इसके अलावा उन्होंने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल विहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि दी.

delhi news
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Dec 26, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की कड़ाके की ठंड मेंकांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार सुबह अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. राहुल गांधी, वीर भूमि में एक टी-शर्ट और पैंट में देखे गए. उन्होंने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए कन्याकुमारी से दिल्ली तक भारत जोड़ो का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये. इसके बाद शक्तिस्थल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के समाधि पर अपने श्रद्धासुमन किये.

इसके अलावा उन्होंने शांतिवन पहुंचकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा नेता अटल बिहार वाजपेयी की समाधि सदैव अटल भी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुरू हुई और जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर की ओर बढ़ रही है. जिस जगह से यात्रा गुजर रही वहां के कई हिस्सों में तापमान अब एक डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. ठंड से बचने के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "वे मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे ठंड कैसे नहीं लगती, लेकिन वे किसान, मजदूर, गरीब बच्चों से यह सवाल नहीं पूछते."

ये भी पढ़ें :दिल्ली के 5 डिग्री तापमान में राहुल गांधी ने टीशर्ट में की यात्रा, कांग्रेस नेताओं ने कहा- यह यात्रा की गर्मी है

उन्होंने लाल किले के पास एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं 2,800 किलोमीटर पैदल चल चुका हूं, लेकिन मेरा मानना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. किसान इतना पैदल चलते हैं, जैसा कि खेतिहर मजदूर, कारखाने के मजदूर - पूरे भारत में करते हैं. कन्याकुमारी से शुरू हुई इस यात्रा में आम लोगों के बीच कोई नफरत नहीं देखी. मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है. "

ये भी पढ़ें :लाल किले से बोले राहुल गांधी- ये मोदी की नहीं, अडानी-अंबानी की सरकार

Last Updated : Dec 26, 2022, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details