नई दिल्ली: दिल्ली की कड़ाके की ठंड मेंकांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार सुबह अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. राहुल गांधी, वीर भूमि में एक टी-शर्ट और पैंट में देखे गए. उन्होंने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी को भी श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए कन्याकुमारी से दिल्ली तक भारत जोड़ो का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये. इसके बाद शक्तिस्थल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के समाधि पर अपने श्रद्धासुमन किये.
इसके अलावा उन्होंने शांतिवन पहुंचकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा नेता अटल बिहार वाजपेयी की समाधि सदैव अटल भी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुरू हुई और जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर की ओर बढ़ रही है. जिस जगह से यात्रा गुजर रही वहां के कई हिस्सों में तापमान अब एक डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. ठंड से बचने के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "वे मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे ठंड कैसे नहीं लगती, लेकिन वे किसान, मजदूर, गरीब बच्चों से यह सवाल नहीं पूछते."