नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कनॉट प्लेस में लेजर शो का आयोजन किया. बुधवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लेजर शो की सफलताओं को गिनाया. साथ ही शो से प्रदूषण कम होने के दावे किए. इस बारे में जब दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कैंपेन चेयरमैन कीर्ति आजाद से बात की गई तो उन्होंने दिल्ली सरकार पर करारा हमला बोला.
लेजर शो से कम नहीं हुआ प्रदूषण, सिर्फ वोट के लिए था कार्यक्रम- कीर्ति आजाद - कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने शो के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश की है लेकिन राजधानी का प्रदूषण इससे बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है.
लेजर शो से कहां कम हुआ दिल्ली का प्रदूषण-कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए कनॉट प्लेस में लेजर शो का आयोजन तो किया, लेकिन दीवाली के बाद राजधानी में प्रदूषण का कहां नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि लेजर शो से प्रदूषण में कमी नहीं आई है. कीर्ति आजाद ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने शो के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश की है लेकिन राजधानी का प्रदूषण इससे बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल अपनी सफलता के लिए मीडिया से मुखातिब हुए हो. लेकिन राजधानी दिल्ली के प्रदूषण का आंकड़ा बताता है कि असल हालत क्या है.
वोट बैंक के लिए किया लेजर शो-कीर्ति आजाद
वहीं दूसरी ओर कीर्ति आजाद ने विधानसभा चुनाव से पहले लेजर शो को जोड़ते हुए कहा कि ये प्रोग्राम सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र है और वो वोट बैंक पाने के लिए इस तरीका का कार्यक्रम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन उन्होंने वोट बैंक के लिए इस पूरे प्रोग्राम को आयोजित किया है.