नई दिल्ली : 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. एडिशनल चीफ मेट्रो पॉलिटिन मजिस्ट्रेट विधि गुप्ता आनंद की कोर्ट में टाइटलर की पेशी थी. पेशी के दौरान टाइटलर के वकील मनु शर्मा ने कोर्ट से चार्जशीट को पढ़ने और उसकी जांच करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा. कोर्ट ने इस सिफारिश पर 10 दिन का समय दिया है.
21 अगस्त को अगली सुनवाईःकोर्ट से टाइटलर को पेशी के लिए 10 दिन बाद का समय मिला है. मामले की सुनवाई 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे होगी. इससे पहले 5 अगस्त को टाइटलर व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हुए थे. सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के चलते एसीएमएम कोर्ट में टाइटलर की ओर से जमानत संबंधी एक लाख रूपये का बेल बॉन्ड फर्निश किया गया था.
जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई द्वारा 20 मई को दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए 26 जुलाई को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विधि गुप्ता आनंद ने टाइटलर को समन जारी किया था. समन जारी कर कोर्ट ने टाइटलर को पांच अगस्त को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था.