दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'किस बात का बदला ले रही सरकार', पेट्रोल-डीजल को लेकर कांग्रेस का तंज - पेट्रोल डीजल रेट न्यूज

देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने इसे लेकर आज बीजेपी पर ट्वीट कर निशाना साधा.

congress leader devendra yadav targeted bjp
पेट्रोल-डीजल दाम पर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव

By

Published : Jun 24, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन खुलते ही पेट्रोल-डीजल के दामों में आग सी लग गई. दोनों के दाम लगातार 17 दिन बढ़ें. वहीं पेट्रोल की महंगाई पर बुधवार को आखिरकार ब्रेक लग गया, लेकिन डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला 18वें दिन भी जारी रहा.

जिसे लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि पेट्रोल डीजल के दाम की सब हदें हैं अब तो पार, आम आदमी से किस बात का बदला ले रही है यह सरकार!.

बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल का भाव बुधवार को 79.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा, लेकिन डीजल का भाव बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details