नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी जीतने का दम भर रहे हैं. इस क्रम में गुरुवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने नई घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषित पानी से लोग जूझ रहे हैं. प्रदूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं. इसलिए इन समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस ने तय किया है कि एमसीडी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोगों को आरओ मशीन बाटेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्वच्छ जल के लिए विजन डॉक्युमेंट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि गंदे पानी का हल आरओ जल. स्वच्छ जल है सबका अधिकार, इसे पूरा करेगी कांग्रेस सरकार. बुधवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने निगम में एक हाउस टैक्स विजन- ‘‘पिछला माफ, अगला हाफ, गांव में पूर्ण साफ और एमसीडी से भ्रष्टाचार पूरा साफ’’ पेश किया था.
दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली के गरीब लोगों को साफ पानी देगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या स्वच्छ पानी की है. इसलिए यह हमारी पहली और सबसे बड़ी प्रथिमिकता है कि हम लोगों तक साफ जल पहुंचाएं. इस कड़ी में एक कदम बढ़ाया गया है. एमसीडी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आरओ मशीन लोगों को दी जाएगी.