नई दिल्ली:कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन ने केजरीवाल के अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन देने के मामले पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके प्रवक्ताओं ने कई बार कांग्रेस का अपमान किया है और यह चाहते हैं कि कांग्रेस इनका अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन करे. माकन ने कहा कि केजरीवाल राजस्थान जाते हैं और वहां के तीन बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के खिलाफ बोलते हैं. सचिन पायलट सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं.
माकन ने कहा कि अब सवाल यह है कि केजरीवाल अगर कांग्रेस से समर्थन चाहते हैं तो हमारे खिलाफ बयान क्यों देते हैं. उनके चीफ प्रवक्ता हमारे खिलाफ बोलते हैं. जिस दिन पटना में विपक्षी दलों की बैठक थी. उस दिन भी आप के प्रवक्ता ने कांग्रेस के खिलाफ बोला. सच बात यह है कि इन्हें कांग्रेस से समर्थन नहीं चाहिए.
केजरीवाल भाजपा से मिले हुए हैं. क्योंकि वह जेल नहीं जाना चाहते हैं. उनके जेल जाने की पूरी तैयारी है. क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है. उनके दो साथी भ्रष्टाचार में जेल में बंद हैं, उन्हें केजरीवाल बाहर निकालना चाहते हैं. भाजपा से समझौता करना चाहते हैं और वह विपक्षी दलों की बैठक में विपक्षी एकता के लिए नहीं जाते हैं बल्कि, विपक्षी एकता को खंडित करने के लिए जाते हैं.