दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीसी चाको को हटाने की मांग पर गुस्साया 'आलाकमान', सीनियर नेताओं को भेजा नोटिस

दिल्ली कांग्रेस कमेटी के सीनियर लीडर को पार्टी हाईकमान की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. दरअसल इन नेताओं ने पीसी चाको को हटाने की मांग की थी.

पीसी चाको को हटाने की मांग पर गुस्साया आलाकमान

By

Published : Oct 23, 2019, 10:23 PM IST

नई दिल्ली:पार्टी हाईकमान ने दिल्ली कांग्रेस कमेटी के सीनियर लीडर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल हाल ही में पीसी चाको को हटाने की मांग की गई थी और इसको लेकर प्रेस क्लब में सीनियर लीडर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसी बाबत पार्टी हाईकमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले सभी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

पीसी चाको को हटाने की मांग पर गुस्साया आलाकमान

15 दिन में जवाब दें सभी नेता
आपको बता दें कि पार्टी हाईकमान में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि सभी सीनियर लीडर इस बात का एक्सप्लेनेशन दें कि आखिर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की गई थी. आपको बता दें कि दिल्ली के सीनियर नेता लगातार पीसी चाको के खिलाफ बयानबाजी करते देखे गए हैं और गुटबाजी के चलते उन्हें हटाने की मांग की गई थी.

ये हैं वो सीनियर लीडर
इस दौरान दिल्ली कांग्रेस कमेटी के सीनियर लीडर किरण वालिया, रमाकांत गोस्वामी, रोहित मनचंदा, मंगतराम सिंघल और जितेन्द्र कोचर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस बाबत सभी से 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

पार्टी में गुजबाजी को लेकर सवाल
फिलहाल देखने वाली बात होगी कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी में जहां बुधवार को अध्यक्ष पद तय हो गया है तो वहीं दूसरी ओर सीनियर लीडर पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद पार्टी में गुटबाजी कहां जाकर थमती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details