नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने पोलिंग बूथ को मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस ने अपने विधानसभा में पुलिस स्टेशन मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने इसके लिए मीटिंग की है कि कौन सा कार्यकर्ता कहां रहेगा.
कांग्रेस ने पोलिंग बूथ को मजबूत करने के लिए लगाई कार्यकर्ताओं की ड्यूटी - Congress workers election duty
दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने 13 हजार बूथ पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने की बात की है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पोलिंग को मजबूत करके वोटिंग करवाई जा सके.
पोलिंग बूथ को मजबूत करना है उद्देश्य
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिल्ली कांग्रेस कमेटी की टीम पूरी मजबूती के साथ पोलिंग को मजबूत करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए वो अपने सभी कार्यकताओं को भी मजबूत कर रही है. कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं (पोलिंग एजेंट)की ड्यूटी पोलिंग बूथ पर लगाई है. तो वहीं एक टीम आम जनता को घर से लाकर वोट डलवाने का भी कम करेगी. हर एक कार्यकर्ता को टारगेट भी दिया गया है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डलवाने के लिए लोगों को बूथ तक लेकर आएं.
कुल 13 हजार पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के दो स्टेशन
अहम बात ये है कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने 13 हजार बूथ पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने की बात की है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पोलिंग को मजबूत करके वोटिंग करवाई जा सके. इसके लिए पार्टी पूरे प्रयास में है, जिससे कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल कर सके. गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस ने हर एक बूथ पर अपनी दो टीम बनाई है. जिसमें पोलिंग एजेंट की ड्यूटी लगाई जा रही है.