दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम चुनाव की तैयारियां तेज, जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलनों के मद्देनजर करावल नगर व आदर्श नगर में कांग्रेस की बैठकें - सभी जिलों में होगी कार्यकर्ता सम्मेलन

निगम चुनावों की तैयारियों को लेकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी 5 मार्च से 14 मार्च तक सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन करेगी, जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने महत्वपूर्ण बैठक ली.

Congress held workers conferences
Congress held workers conferences

By

Published : Mar 3, 2022, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी निगम चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है. इसके लिए कांग्रेस 5 मार्च से 14 मार्च तक सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन करेगी. कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने करावल नगर और आदर्श नगर में अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में निगम चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी और पार्टी संगठन को मजबूती, विस्तार के विषय में अपने-अपने सुझाव रखे गए.

बैठकों का आयोजन जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज और मनोज यादव ने किया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंगतराम सिंघल, हरी शंकर गुप्ता, चतर सिंह, कमलकांत शर्मा, जिला कॉओर्डिनेटर हर्ष चौधरी, शांति स्वरुप, डॉ. नरेश कुमार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित डेडा, महिला जिला अध्यक्ष प्रिया जंयत, रविता पॉल, डॉ. एस पी सिंह जी, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भाई फारुख, निगम पार्षद बल्लू पहलवान, सुधीर पारचा, देवेंद्र काकू, तपन झा, अशोक चौधरी, प्रदीप शर्मा, अनुज त्यागी, डॉ. बी आर चौधरी, नेत्रपाल, महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका, जयंत, कैलाश प्रधान अंकित चौधरी, वीना भट्ट, उमा शर्मा, विजय शर्मा, पीएस रावत, ताराचंद उपस्थित रहे.

कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक

इस दौरान अनिल भारद्वाज केंद्र और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टियों पर हमला भी बोला, उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी से पूरी तरह से त्रस्त हैं. यहां की जनता आप और भाजपा की सरकार से परेशान हो चुकी है और अब कांग्रेस की ओर देख रही है. उन्होंने कहा कि तीनों निगमों और दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली का विकास ठप पड़ा है. दिल्ली सरकार की गलत नीतियों और सौतेले व्यवहार के कारण दिल्लीवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्लीवासियों को सहूलियतें देने के बजाय दूसरे राज्यों में चुनावी घोषणाऐं करते नजर आए. उन्होंने कहा कि अब लोगों को एहसास होने लगा है कि कांग्रेस को सत्ता में लाना है क्योंकि कांग्रेस ने ही देश और राजधानी को प्रगति और विकास किया है. राजधानी का भविष्य सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही संवार सकती है.

करावल नगर व आदर्श नगर में कांग्रेस की बैठक

अनिल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार व जन विरोधी नीतियों के चलते अब लोगों की सोच में एक बहुत बड़ा बदलाव आया है. क्षेत्रों में जन सम्पर्क के दौरान अक्सर सुनने को मिलता है कि दिल्ली के विकास व उत्थान में कांग्रेस पार्टी की भूमिका सराहनीय रही जिसको दोबारा सत्ता में आना चाहिए.

निगम चुनाव की तैयारियां तेज

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details