नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी AICC के दफ्तर में शनिवार को 86 साल के पूर्व मेजर और भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वेद प्रकाश की मौत हो गई है. वेद प्रकाश कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में बैठते थे. उनके देहांत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वेद प्रकाश के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वेद प्रकाश के निधन पर ट्वीट करते हुए शोक प्रकट लिया है. उन्होंने लिखा "कांग्रेस के पूर्व सैनिक संगठन के भूतपूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य, मेजर वेद प्रकाश जी के निधन का समाचार दुखद है. देश के लिए सदा समर्पित, मेजर साहब का देहांत कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके प्रियजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: बढ़ सकती हैं बृजभूषण की मुश्किलें, 4 गवाहों ने आरोपों को बताया सही
बेटे विपुल प्रकाश ने दी घटना की जानकारी:शनिवार शाम सशस्त्र बल क्लीनिक केजी मार्ग से AICC कार्यालय 24 अकबर रोड के अंदर एक व्यक्ति की मौत के संबंध में पुलिस को सूचना मिली. सूचना पाकर तुरंत तुगलक रोड थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान सेवानिवृत्त मेजर वेद प्रकाश नेब बैली के रूप में हुई. घटना की जानकारी उनके बेटे विपुल प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस मुख्यालय में चलते चलते अचानक से पिताजी का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक गिर पड़े, जिससे उनके माथे पर गंभीर चोट लग गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, मामला नेचुरल डेथ का लग रहा है.
ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट ने अस्पताल से मांगी पत्नी की स्थिति रिपोर्ट