दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: प्रदूषण और पानी के मुद्दे पर कांग्रेस ने की CM से इस्तीफे की मांग

दिल्ली के पोस्टर पॉलिटिक्स में कांग्रेस भी उतर चुकी है. कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें कीर्ति आजाद के हवाले से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई है.

कांग्रेस ने की सीएम से इस्तीफे की मांग

By

Published : Nov 20, 2019, 3:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण अब भी मुद्दा बना हुआ है, वहीं पानी के सैंपल फेल होने को लेकर भी सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

कांग्रेस ने की सीएम से इस्तीफे की मांग

अब इसमें कांग्रेस में शामिल हो गई है. हाल के दिनों में इस मुद्दे पर जुबानी जंग से ज्यादा पोस्टर पॉलिटिक्स तेज है और इसमें अब कांग्रेस भी उतर चुकी है.

सीएम से इस्तीफे की मांग
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ऐसे पोस्ट लगाए गए हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई है. पोस्टर के नीचे प्रदेश कांग्रेस के कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष कीर्ति आजाद का नाम लिखा हुआ है. इस पोस्टर में दिल्ली के पानी को जहरीला बताते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया है.

पानी के साथ-साथ प्रदूषण के मुद्दे पर भी इस पोस्टर के जरिए केजरीवाल सरकार को घेरा गया है. पोस्टर में लिखा है-
'पानी में है जहर मिला सांस लेना हुआ मुहाल,
झूठ बोलना बंद करो, गद्दी छोड़ो केजरीवाल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details