दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वागत सभा कैंसल कर कांग्रेस ने किया शोक सभा, निकाला मार्च - political news

नई दिल्ली: पुलवामा में सीआईएसएफ जवानों पर हुए आतंकी हमला के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया. कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.

शोक सभा में बदला कांग्रेस का स्वागत सभा

By

Published : Feb 16, 2019, 11:49 PM IST

शोक सभा और कैंडल मार्च में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ,राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव के अलावा पूर्व विधायक एके वालिया, नरेंद्र नाथ, अरविंदर सिंह लवली सहित पूर्वी दिल्ली के तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

स्वागत समारोह शृद्धांजलि सभा में तब्दील

स्वागत समारोह शृद्धांजलि सभा में तब्दील

आपको बता दें कि कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से लक्ष्मी नगर में शीला दीक्षित का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद स्वागत समारोह का कार्यक्रम होना था, लेकिन पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों में हुए हमला के बाद कार्यक्रम को स्वागत समारोह से बदल कर शृद्धांजलि सभा में तब्दील कर दिया गया.

शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन

शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन

कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि शीला दीक्षित के कहने पर स्वागत सभा को कैंसिल किया गया. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में शीला दीक्षित ने स्वागत सभा करने से मना कर दिया था. उन्होंने स्वागत सभा के बदले शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया. गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि कृष्णा नगर जिला की तरफ से केंद्र सरकार से मांग की गई कि शहीद जवानों की कुर्बानी का बदला पाकिस्तान से लिया जाए.
कृष्णा नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details