दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस का दावा, जामिया में गोली चलाने वाला युवक बालिग - etv bharat

30 जनवरी को जामिया नगर इलाके में गोपाल शर्मा नामक युवक ने हवाई फायरिंग की थी. जिसके बाद युवक को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. बुधवार को कांग्रेस ने दावा किया है कि गोपाल शर्मा नाबालिग नहीं है बल्कि बालिग हैं.

Congress claims who shoots in Jamia is an adult
कांग्रेस ने कहा आरोपी युवक है बालिग

By

Published : Feb 5, 2020, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून बड़ा मुद्दा बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का दावा है कि जिस शख्स ने 30 जनवरी को जामिया में हवाई फायरिंग की वह नाबालिग नहीं बालिग है. डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने इस बाबत बीजेपी और आम आदमी पार्टी को सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने कहा आरोपी युवक है बालिग

यूपी के जेवर का है शख्स
बता दें कि 30 जनवरी को जामिया नगर इलाके में गोपाल शर्मा नामक युवक ने हवाई फायरिंग की थी और पुलिस ने उसको दबोच कर गिरफ्तार भी किया था. हालांकि बाद में पता चला कि वह नाबालिग है. इस बाबत उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. लेकिन बुधवार को कांग्रेस ने दावा किया है कि गोपाल शर्मा नाबालिग नहीं है बल्कि बालिग हैं.

आरोपी गोपाल शर्मा की डिटेल

उनका कहना है कि आखिर वह कौन लोग हैं जो आरोपी को बचाना चाहते हैं. आरोप है कि गोपाल शर्मा बचाने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने यह षड्यंत्र रचा है.

दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने यह दावा करते हुए बताया कि गोपाल शर्मा उत्तर प्रदेश के जेवर का रहने वाला है. उसने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में वोट दिया था. उन्होंने कहा कि अगर वह मतदाता है तो वह नाबालिग कैसे हो सकता है. उनका आरोप है कि यह संप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी करा रही है.

पुलिस करे इस पूरे मामले की जांच
दिल्ली काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा का कहना है कि जो जानकारी हमें मिली है उसके बाद अब इस पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है जो व्यक्ति बालिग है उसे नाबालिग कैसे करार दिया जा रहा है और उसको बचाने के लिए जो लोग हैं उन पर कार्यवाही होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details