नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Choudhary Anil Kumar) ने अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी दिल्ली नगर निगम घोषणा पत्र (Delhi Municipal Corporation Manifesto) को खोखला श्वेत पत्र करार दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सफाई व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाएगी और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और दिल्ली छावनी की सफाई व्यवस्था की तर्ज पर पूरी दिल्ली में सफाई व्यवस्था अभियान की शुरुआत करेगी. साथ ही दिल्ली को मेरी चमकती दिल्ली भी बनाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का 10 गारंटी घोषणा पूरी तरह से दिल्लीवालों के साथ धोखा है, क्योंकि जो गांरटी आम आदमी पार्टी निगम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए दे रही है, उन पर विपक्ष में रहते हुए उसने पिछले 5 वर्षों में कोई काम नही किया है.
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पिछले 8 वर्षों से दिल्ली सरकार और निगम में विपक्ष की भूमिका निभाने के बावजूद दिल्ली सफाई व्यवस्था सुधारने और दिल्ली में भलस्वा, ओखला और गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया. केजरीवाल कह रहे हैं कि कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे. दिल्ली में 8 वर्षों के शासन में इस पर कोई योजना क्यों नहीं बनाई, जबकि एनजीटी ने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराकर उनपर 900 करोड़ का जुर्माना लगाया है. उन्होंने कहा कि लंदन पेरिस का हवाला केजरीवाल पहले भी दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी और भाजपा ने दिल्ली को गंदगी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार में नंबर एक बनाकर रख दिया है.