नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई अन्य दलों के स्थानीय नेताओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस, बसपा व अन्य कई दलों के नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने थामा AAP का दामन पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने विभिन्न दलों के कई नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई और टोपी-पटका पहनाकर उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत किया. संजय सिंह ने कहा कि आज दिल्ली में केजरीवाल सरकार जो विकास के कार्य कर रही है, उससे प्रभावित होकर सभी दलों के लोग भारी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह को फूल भेंट करती उषा गुप्ता इन नेताओं ने थामा AAP का दामन
2002 से 2012 तक कांग्रेस पार्टी और 2012 से 2017 तक निर्दलीय पश्चिमी सागरपुर से निगम पार्षद रहीं उषा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. वहीं 2007 से 2012 तक कांग्रेस पार्टी से मंगलापुरी वार्ड से पार्षद रहे प्रमोद कुमार जोगी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. वे 1990 से 1992 तक एनएसयूआई के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं.
AAP का समर्थन करते नए नेताओं संग संजय सिंह बीच में इनके अलावा द्वारका में कांग्रेस पार्टी के सचिव रह चुके अरविंद कुमार गौड़, पश्चिम सागरपुर से बसपा के टिकट पर निगम का चुनाव लड़ चुके राकेश कुमार गुड्डू, 2017 में स्वराज पार्टी से निगम प्रत्याशी कस चुनाव लड़ चुकीं काजल सेहरावत, कांग्रेस पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके संजय मिश्रा जैसे कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.
इन सभी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और आगामी विधानसभा चुनाव में जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी के लिए काम करने की बात कही.