नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी भी चिंतित नजर आ रही है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन टैक्स को खत्म किए जाने को लेकर सवाल उठाया.
प्रदूषण को लेकर कांग्रेस ने साधा BJP-AAP पर निशाना सुभाष चोपड़ा ने प्रदूषण को लेकर होने वाली बीमारियों और मौतों के आंकड़ों का भी जिक्र किया और कहा कि प्रदूषण कम करने को लेकर न तो दिल्ली सरकार गंभीर है और न ही केंद्र सरकार.
सुभाष चोपड़ा ने कहा कि ग्रीन टैक्स के नाम पर 2015 से अब तक 1174.67 करोड़ रुपए वसूले गए, लेकिन मात्र 272 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार खर्च कर पाई. सुभाष चोपड़ा ने प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों का आंकड़ा देते हुए कहा कि 2015 से 2017 के बीच 63142 बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं इसके कारण 58 बच्चे प्रतिदिन मर जाते हैं.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने कहा कि आज दिल्ली की नई पीढ़ी को आंखों में जलन और फेफड़ों की बीमारी झेलनी पड़ रही है और इसकी जिम्मेदार केजरीवाल सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार है.