नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में लोकसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दलों में हलचलें तेज हो गई हैं. करावल नगर कांग्रेस कमेटी ने संगठन की मजबूती और11 मार्च को होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अधिवेशन को ध्यान में रखते हुए इस बैठक का आयोजन किया था. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने की.
मिशन 2019 की तैयारी: राजनीतिक दलों में हलचल तेज! कांग्रेस ने बैठक में तय की रणनीति कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हारून यूसुफ ने कहा कि आज कांग्रेस के सामने चुनौतियां हैं, राहुल गांधी उन साम्प्रदायिक ताकतों का मुकाबला कर रहे हैं. जो देश को बांटना चाहते हैं. कांग्रेस का हर वर्कर राहुल गांधी के साथ खड़ा रहकर न केवल ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा बल्कि उन्हें ऐसा सबक भी सिखाएगा की वह आगे से ऐसी हिम्मत दोबारा न कर सकें.
हारून यूसुफ ने कहा कि राहुल गांधी के अधिवेशन का मकसद बूथ स्तर के कार्यकर्ता को सम्मानित करने का है. जो जमीनी स्तर पर मौजूद रहकर हर तरह से संगठन के साथ खड़ा रहता है. इस अधिवेशन में दिल्ली और देश के हालात पर चर्चा होगी. साथ ही पार्टी के सामने आने वाली चुनौतियों से निबटने की भी योजना बनाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का मुख्य उद्देश्य है. आने वाले लोकसभा चुनावों के साथ ही दिल्ली की मौजूदा सरकार को भगाने का भी काम किया जा सके. दिल्ली की सरकार सिवाए झूठ बोलने के कुछ नहीं कर रही है. इस सरकार ने विकास तो दूर बल्कि दिल्ली का पूरी तरह से बेड़ागर्क कर दिया है. दिल्ली वालों को ऐसी सरकार से निजात दिलाई जाएगी.