नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में बदलाव शुरू हो गया है. कांग्रेस ने दीपक बाबरिया को हरियाणा और दिल्ली का अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का प्रभारी घोषित किया है. वो राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल की जगह लेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दीपक बाबरिया की नियुक्ति की है. दीपक बाबरिया इससे पहले मध्यप्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं.
वहीं, कांग्रेस ने शक्तिसिंह गोहिल को दिल्ली से हटाकर गुजरात का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही लोकसभा सांसद वी वैथिलिंगम को पुडुचेरी कांग्रेस अध्यक्ष और वर्षा गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले यह फैसला लिया है. वहीं 6 दिसंबर 2022 में विवेक बंसल को हटाकर शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का प्रदेश प्रभारी बनाया गया था. अभी तक कांग्रेस दो प्रभारी बदल चुकी है.